The full moon of Ashwin month is called Sharad Purnima. This full moon is considered to be the best of all the full moon days in the year. It is believed that the rays of the moon are similar to nectar on this day. Another thing that makes Sharad Purnima even more special is the Krishna Maharas performed with the gopis of Vrindavan. It is believed that Shri Krishna composed Raslila on the night of Sharad Purnima. Know what is the secret of this Rasleela.
आश्विन मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहते हैं। यह पूर्णिमा वर्ष में आने वाली सभी पूर्णिमा से श्रेष्ठ मानी गई है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा की किरणें अमृत रस के समान होती है। एक और बात जो शरद पूर्णिमा को और भी विशेष बनाती है वह है श्रीकृष्ण का वृंदावन की गोपियों के साथ किया गया महारास। ऐसी मान्यता है कि श्रीकृष्ण ने शरद पूर्णिमा की रात को ही रासलीला रचाई थी। जानिए क्या है इस रासलीला का रहस्य.
#Sharadpurnima2020 #Krishnarelation